जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आदर्श शिक्षा मित्र संगठन की 7 सूत्रीय मांगें, खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को सौंपा ज्ञापन

शिक्षामित्र ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज पर धरना देकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक मांग पत्र खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को सौंपा।
 

शिक्षामित्रों के आंदोलन में एक साथ शिक्षक

पहली बार साथ दिखा जूनियर शिक्षक संघ

महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी रहे साथ

 

चंदौली जिला के शहाबगंज ब्लाक इकाई के आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षामित्र ने मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी के नेतृत्व में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज पर धरना देकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक मांग पत्र खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को सौंपा।

 सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्र का समायोजन रद्द होने के बाद यह पहला अवसर है कि शिक्षामित्र की लड़ाई के साथ जूनियर शिक्षक संगठन तथा महिला संगठन के पदाधिकारी भी साथ रहे हैं। वहीं दोनों संगठनों ने शिक्षामित्र की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया। जिससे शिक्षामित्र आशान्वित दिखे।

shikshamitra sangthan

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत शिक्षा मित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश के लगभग 8 हजार शिक्षामित्रों ने कहीं अवसाद में आकर तो कहीं तंगी हालात में अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं उनकी मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि शिक्षामित्र को पुनः सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित किया जाए उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक सामान्य कार्य, समान वेतन की सुविधा प्रदान की जाए तथा महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही शिक्षामित्रों को भी 14 आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सीय अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए, शिक्षामित्र की सेवा निवृत्ति की उम्र 60 वर्ष से बढ़कर 62 वर्ष किया जाए।

shikshamitra sangthan

 ज्ञापन सौंपने वालों मे विजय श्याम तिवारी, महानंद, चंदन सिंह, राम अवध यादव, केदारनाथ त्रिपाठी, अशोक पांडेय, सुरजीत पटेल, प्रमोद पटेल, राजेश कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष केसरी नंदन जायसवाल, महिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष विमला देवी, रामनारायण पांडेय, नंदू राम, रामभरोस, घनश्याम तिवारी, गौरी शंकर चौबे, मीरा देवी, अनीता शर्मा, रजिया बेगम, जाहिदा बेगम, अर्चना जायसवाल, अशोक कुमार, गंगा प्रसाद, अजय कुमार पांडेय, रमाशंकर, अनीता देवी, रामभरोस गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, मालती देवी आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*