अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है सीसीटीवी कैमरा, बाजार में निगरानी करते दिखे मिर्जा रिज़वान बेग

अपराध के नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी की पहल
क़स्बे में लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे और जगहों पर लगाने की कोशिश जारी
चंदौली जिले के शहाबगंज में डिजिटल युग में जैसे-जैसे हम प्रगति कर रहे हैं, वैसे-वैसे अपराधी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यापारियों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जागरूकता ही हमें अपराधियों के गतिविधियों से बचाव करेगी तथा उन्हें पकड़ने में हमें सहयोग करेगी। इसलिए समय के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा अपने प्रतिष्ठानों में लगाया जाना सबसे बड़ी आवश्यकता है।

प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने क़स्बा के विभिन्न चौराहों पर सीसी कैमरा लगवाने के दौरान अपनी बात कही और इसके फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों, समाज सेवियों,राजनीतिक लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने हेतु क्षेत्र विभिन्न स्थानों पर स्थित बड़े संस्थानों व चौराहों पर सीसी कैमरा लगवाने में मदद करें।

बिहार की सीमा में प्रवेश करने के लिए उक्त थाना क्षेत्र से सुलभ मार्ग होने के कारण पूरा थाना क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है। इलाके में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से पशु तस्करों व अपराधियों पर नियंत्रण रखी जा सकती है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे को वाई-फाई के माध्यम से थाने से जोड़ा जाएगा। जिसकी निगरानी थाने से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इन स्थानों पर लगाए गए हैं कैमरे
विकास खण्ड मुख्यालय के समीप तिराहे पर, क़स्बा स्थित हनुमान जी के मंदिर के समीप तिराहे पर, सोनकर बस्ती स्थित पुलिस बूथ के पास दो कैमरा, सेमरा चौराहे पर। इन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से आने-जाने वालों पर पुलिस 24 घण्टे निगरानी करेगी। प्रभारी निरीक्षक की इस पहल का कस्बावासी तारीफ़ कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*