जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, झांकियों में दिखेगा आस्था और संस्कृति का संगम

रामनवमी के उपलक्ष्य में रामजानकी मंदिर से 6 अप्रैल की शाम 3 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो मंदिर प्रांगण से चलकर खरौझा तक भ्रमण करेगी।
 

6 अप्रैल को सैदूपुर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होगी यात्रा

राम जानकी, हनुमान जी के साथ निकलेगी कई तरह की झांकियां

शिव तांडव, मराठी बालों की कलाएं रहेंगे आकर्षण का केंद्र

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर में रामनवमी के उपलक्ष्य में रामजानकी मंदिर से 6 अप्रैल की शाम 3 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो मंदिर प्रांगण से चलकर खरौझा तक भ्रमण करेगी।

 बताते चलें कि हिंदू युवा वाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित रामजानकी मंदिर से होते हुए भी पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए सरैया, बसाढी से होते हुए खरौझा तक जाएगी। शोभायात्रा में राम जानकी, हनुमान जी की झांकी के साथ शिव तांडव, मराठी बालाओं की कलाएं सहित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत किया जाएगा।

Shobha yatra

 कार्यक्रम के अध्यक्ष गणेश वर्मा तथा संयोजक अक्षय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शोभायात्रा के दौरान भारी पुलिस व्यवस्था तैनात रहेगी। आयोजक समिति ने शोभायात्रा में भारी संख्या में क्षेत्रीय जनों को शामिल होने का अपील किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*