भक्ति संगीत के कार्यक्रम से सराबोर हुए श्रोता, कृष्ण जन्माष्टमी पर बही संगीत धारा
कृष्ण जन्माष्टमी पर विशुनपुरवां गांव में आयोजन
भक्ति संगीत के कार्यक्रम से सराबोर हुए लोग
बृजधाम बन गया पूरा मंदिर परिसर
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बिशुनपुरवां गांव के राधा कृष्ण मंदिर पर 80वां श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार की रात्रि में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शास्त्री संगीत व भक्ति संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देर रात्रि तक श्रोता संगीत की सुर सरिता में गोते लगाते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायक शेषधर चौबे द्वारा यमन राग तीन ताल में 'सखी हेरी पिया बिना' सुनाया, वहीं गायिका बसाक सिस्टर्स पूजा बसाक व वर्षा बसाक की जुगलबंदी की विलंबित तीन ताल राग चंद्रकोष बड़ा ख्याल सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिया मल्हार में बंदिश तथा भजन 'नजरिया लग जाएगी मोरे कान्हा को कोई मत देखो' जैसे ठुमरी, दादरा, कहरवा,गजल, कजरी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। तबले पर संगत कर रहे पंडित शशिकांत द्विवेदी व डॉ सर्वेश मिश्रा तबले पर स्वतंत्र सोलो वादन कर अपनी छाप श्रोताओं पर छोड़ी।
वही मयंक मिश्रा व अभिषेक द्विवेदी सूफी भजन गाकर के श्रोताओं को भक्ति से सराबोर कर दिया। इसी बीच जैसे ही रात्रि के 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही आफताब अली ने सोहर प्रस्तुति कर मंदिर परिसर को बृजधाम बना दिया।
इस अवसर पर रामसुचित द्विवेदी व चंद्र प्रकाश ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ चंद्रभूषण द्विवेदी, पंडित राधेश्याम द्विवेदी,चन्द्रभान सिंह,मुरली श्याम द्विवेदी, वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह, विवेक प्रसाद द्विवेदी, श्रीपत सिंह,डॉ रत्न प्रकाश द्विवेदी, प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय,ग्राम प्रधान वसंत चौहान, सुमित द्विवेदी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सिंगार आरती पंडित प्रवीण द्विवेदी ने सांस्कृतिक मंच का संचालन विजय प्रकाश द्विवेदी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*