जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए भूमि पूजन संपन्न, 15 से होगी यज्ञ की शुरुआत

इस दौरान 15 मार्च को सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा तथा यज्ञ मंडप में प्रवेश शाम के समय व्यास पूजन और कथा का शुभारंभ होगा।
 

श्री किशोरी जी कृपा सेवा संस्थान की पहल

गुरुदेव विमल दास जी द्वारा किया गया भूमि पूजन

15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक चलेगी कथा व यज्ञ

 

चंदौली जिले की चकिया स्थित मां काली के पोखरे परिसर में श्री किशोरी जी कृपा सेवा संस्थान द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Shri Luxmi Narayan Yagya

 

 बता दें कि इस महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही साथ अन्य स्वरूपों का वर्णन तथा यज्ञ में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 15 मार्च को सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा तथा यज्ञ मंडप में प्रवेश शाम के समय व्यास पूजन और कथा का शुभारंभ होगा।  16 मार्च को  यज्ञ अग्नि स्थापना तथा परीक्षित कथा व कलयुग प्रवेश की कथा सुनायी जाएगी। 17 मार्च को ध्रुव चरित्र एवं सृष्टि वर्णन के साथ ही काम श्री हरि के नाम रूप का सचित्र वर्णन होगा। 18 मार्च को श्री भगवान रामचरित का वर्णन व श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बताया जाएगा। 19 मार्च को ब्रज लीला का वर्णन व  गोवर्धन पूजा का प्रसंग होगा। 20 मार्च को महारास लीला का वर्णन तथा रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा। 21 मार्च को सुदामा चरित्र व ब्रज की होली कथा बिश्रामपुर विदाई तथा 22 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ-साथ भंडारे का आयोजन सुनिश्चित है।

Shri Luxmi Narayan Yagya

 इसके लिए श्री किशोरी कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान, महायज्ञ का भूमि पूजन पूज्य गुरुदेव श्री विमल दास जी महाराज के सानिध्य में शुभांग कृष्ण दास जी के द्वारा संपन्न हुआ। भूमि पूजन श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य रिचांश कृष्ण दास जी व शुभम कृष्ण दास जी के द्वारा संपन्न हुआ ।

इस भूमि पूजन में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से सत्येंद्र गुप्ता, मनीष जायसवाल, ईशान साहू, अवनीश सिंह, दीपक चौहान, सुधांशु जायसवाल, लकी जायसवाल , धीरज मोदनवाल और नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*