मसोई गाँव में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ, गांव में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना जरूरी
साधना ही मुक्ति का एकमात्र मार्ग
श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री सुना रहे हैं कथा
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के मसोई गाँव में शुक्रवार को देरशाम आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के पहले दिन कथा व्यास श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है।
उन्होंने कहा कि संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है।कोई स्वास्थ्य से दुखी है,कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है।उन्होंने कहा कि सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है।इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है,जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है।भागवत कथा के श्रवण से महापापी धुंधुकारी का भी उद्धार हो गया।
कथा में सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती डॉ गीता शुक्ला, अरविंद पाण्डेय, अशोक सिंह, अम्बर पाण्डेय, रणजीत सिंह, प्रवीण पाण्डेय, बनारसी सिंह, आदि, ओमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*