जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि 2009 में हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया था आज लगभग 13-14 वर्ष बीतने के बाद भी हॉस्पिटल का चालू न होना समझ से परे है।
 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की पहल

वृक्ष बन्धु डॉ परशुराम सिंह ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

कई दिनों तक चलेगा ये अभियान

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के वर्तमान-पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापारी व समाजसेवियों ने भाग लिया।

बताया जा रहा है कि हस्ताक्षर अभियान कई दिनों तक चलेगा। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत समाजसेवी व वृक्ष बन्धु परशुराम सिंह ने हस्ताक्षर कर किया।

Signature campaign started

इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र  स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए नाकाफ़ी है।उन्होंने कहा कि 2009 में हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया था आज लगभग 13-14 वर्ष बीतने के बाद भी हॉस्पिटल का चालू न होना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का चालू न होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती है।

Signature campaign started

किसान-मजदूर नेता अजय राय ने कहा कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों संख्या काफ़ी ज्यादा है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य बनने से गरीबों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में विकास खण्ड कार्यालय परिसर में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएं।

Signature campaign started

इस दौरान मुख्य रूप से अजय जायसवाल, किसान नेता सतीश चौहान, सजाउद्दीन प्रधान, असगर अली प्रधान, संतोष प्रधान, दीनानाथ, बासदेव, सुजीत तिवारी, विकास पांडेय, रामसूचित द्विवेदी, गुलफाम मिक्कू प्रधान, सुजीत तिवारी, अभय सिंह, शमसाद अंसारी, पंकज दुबे, बलवंत यादव, लालब्रत सिंह आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*