जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर पंचायत भवन का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, घटनाओं का नहीं हो रहा खुलासा

 गुरुवार की सुबह जब पंचायत सहायक पंचायत भवन कार्यालय खोलने पहुंची तो ताला टूटा देख कर हतप्रभ रह गई। और प्रधान सीमा गुप्ता को सूचित किया। सूचना मिलने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और प्रधान ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
 

क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही हैं चोरी की घटनाएं

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत

क्षेत्र में 4 माह से हो रही हैं चोरियां

चोरों के हौसले बुलंद


चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर गांव के पटेल बस्ती स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन में रखे हजारों रुपए मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया ।चोरी की सूचना पर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता और पंचायत सचिव प्रदीप कुमार ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया।

Panchayat Bhawan Chori

बताते चलें कि पटेल बस्ती में सिकंदरपुर गांव का पंचायत भवन स्थित है। बुधवार की रात पंचायत भवन का ताला बंद कर पंचायत सहायक घर चली गई थी। इसी दौरान मौका पाकर रात में चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, इनवर्टर-बैटरी, सीसी कैमरा सेट, सीडीआर, 10 कुर्सी, एक बीआईपी चेयर और एक टेबल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।

 गुरुवार की सुबह जब पंचायत सहायक पंचायत भवन कार्यालय खोलने पहुंची तो ताला टूटा देख कर हतप्रभ रह गई। और प्रधान सीमा गुप्ता को सूचित किया। सूचना मिलने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और प्रधान ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मुआयना किया।

थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*