जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर में सजी कवियों की महफिल, हास्य कवि सम्मेलन में व्यंग्य और कविताओं पर जमकर लगे ठहाके

सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित 'व्यापारी सम्मान एवं कवि सम्मेलन' में कवियों ने अपनी गज़लों और गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य और व्यंग्य की फुहारों ने देर रात तक समां बांधे रखा।

 
 

सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल का कार्यक्रम 

कवियों ने पेश किया शानदार हास्य सम्मेलन

चकिया क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

व्यापारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित 

चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रविवार की शाम व्यापारी सम्मान समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवियों ने कविता, ग़ज़ल और गीतों के माध्यम से मंच को गुलजार रखा, जिससे श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के तैलचित्र पर मुख्य अतिथि सिकंदरपुर राम जानकी मंदिर के महंत हरिनाम बाबा, कैलाश कुटिया के महंत झागुर जी महाराज, चकिया नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद कवियों द्वारा सरस्वती वंदना से काव्य पाठ का शुभारंभ हुआ।

कवि सम्मेलन में बंधु पाल नरसिंह साहनी, मनोज सिंह ‘मधुर’, विभा सिंह, राजेश विश्वकर्मा, हरिवंश बवाल, काका सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

व्यापारी सम्मान समारोह के दौरान चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भाजपा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य, शुभम मोदनवाल, अनुराग जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील मद्धेशिया सहित पत्रकारों में शीतला प्रसाद राय, अशोक कुमार द्विवेदी, प्रशांत गुप्ता, विजय कुमार विश्वकर्मा, इरफान अंसारी एवं धर्मेंद्र कुमार जायसवाल को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा व्यापार मंडल के जिला मंत्री संतोष जायसवाल, सिकंदरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी सहित कई पदाधिकारियों और गणमान्य व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विमलेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पंकज मोदनवाल, महामंत्री विपिन केशरी, सूचना मंत्री साबिर बिंदास, संगठन मंत्री अंशु जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शीतला प्रसाद केशरी ने प्रस्तुत किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*