जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई विभाग का कारनामा, नहरों के सिल्ट सफाई के नाम पर हो रहा है कोरमपूर्ति

पिछले दिनों नहर तथा माइनर में झाड़ झंकार तथा सिल्ट भर जाने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसके सफाई का मांग किसानों ने विभागीय अधिकारियों से किया था।
 

शहाबगंज विकासखंड में हो रही खानापूर्ति

सिंचाई विभाग द्वारा नहरों तथा माइनरों के सिल्ट सफाई

जेई मनिराज यादव रहते हैं लापता

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में सिंचाई विभाग द्वारा नहरों तथा माइनरों के सिल्ट सफाई के नाम पर महज कोरमपूर्ति किया जा रहा है। जिससे टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या जस का तस बना रहने का खतरा दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

silt safai

  बताते चलें कि पिछले दिनों नहर तथा माइनर में झाड़ झंकार तथा सिल्ट भर जाने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसके सफाई का मांग किसानों ने विभागीय अधिकारियों से किया था। जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा इन दिनों राइट कर्मनाशा नहर के पालपुर, गोविंदीपुर माइनर, बेन राजवाहा तथा जनकपुर माइनर पर सिल्ट सफाई का कार्य तो किया जा रहा है। लेकिन आधा अधूरा कार्य करके सफाई की महज औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिससे आगे आने वाले दिनों में गेहूं के खेतों की भराई के समय टेल तक पानी न पहुंचने का संकट दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई मनिराज यादव का फोन मिलाने पर उनके द्वारा फोन रिसीव न होने से भ्रष्टाचार में लिप्ट लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। जबकि किसान रामनरेश, प्रहलाद, परमहंस, विजय बहादुर यादव आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहरों तथा माइनरों की सिल्ट, झाड़ झंखाड के सफाई में पारदर्शिता बरतने का मांग किया है ताकि किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*