जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिल्वर बेल्स स्कूल चकिया की छात्राओं ने जीता कई पुरस्कार, स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

चकिया के बड़ी नहर स्थित सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया था। उत्सव में आयोजित समूह गान में सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग का आयोजन

समूह गान नृत्य तथा एकल नृत्य में शानदार प्रदर्शन

विद्यालय परिवार ने प्रतिभागी छात्राओं को दी बधाई


 युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग  द्वारा चंदौली जिले में आयोजित युवा उत्सव 2023 में सिल्वर बेल्स स्कूल चकिया के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा समूह गान व नृत्य के साथ ही एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने उन्हें बधाई दी है।

Silver Bells School

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग लखनऊ द्वारा चंदौली जिले में गुरुवार को जनपदीय प्रतियोगिता युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया था। चंदौली जिले के विकास भवन के समीप कृषि विज्ञान केंद्र बिछिया कला में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था।

Silver Bells School

चकिया के बड़ी नहर स्थित सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया था। उत्सव में आयोजित समूह गान में सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गान में विद्यालय की छात्रा नायशा चंद्रा, श्रेया मौर्य, अंशिका गुप्ता, भूमि सिंह, राजेश्वरी तिवारी, नीलगगन, संस्कृति यादव, प्रत्यूष केशरी, हर्षित सिंह व यशराज शामिल रहे। समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं में अंशिका गुप्ता, श्रेया मौर्या व भूमि सिंह शामिल रहीं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में जहां संस्कृति यादव ने अपने प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल गान में भूमि सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं।

Silver Bells School

बच्चों ने अपने इस सफलता के लिए वोकल व डांस शिक्षक राजेश सर व तबला शिक्षक भानु सर को श्रेय दिया है। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रभात जायसवाल, सचिव सुषमा जायसवाल व असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ जायसवाल ने शुभकामनाएं दी है।

Silver Bells School

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*