चौधरी रामदास महिला महाविद्यालय में छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्टफ़ोन
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के तियरा गाँव स्थित चौधरी रामदास महिला महाविद्यालय में बुधवार को 104 छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया।स्मार्टफ़ोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।स्मार्टफोन पायीं छात्राओं ने कहा की स्मार्टफोन का उपयोग वे पढाई में करेंगी।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव दुबे उर्फ टुन्ना गुरु ने माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देना सरकार की दूरदर्शी सोच है।उन्होंने आगे कहा कि स्मार्टफोन से विद्यार्थी इंटरनेट से जुड़ेंगे तथा नई-नई जानकारियां हासिल करेंगे। इससे आनलाइन पढ़ाई में भी मदद मिलेगी व बच्चों का तकनीकी ज्ञान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी वर्ग के हितों के बारे में सोचते हैं और उसे पूरा भी कर रहे हैं।
महाविद्यालय के प्रबंधक प्रदीप यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है जो सराहनीय है।उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने स्मार्टफोन देकर विद्यार्थियों उनकी पढ़ाई को आसान कर दिया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के संस्थापक स्वामीनाथ यादव,अंजलि यादव,अरमान,आरती कुमारी,आरती यादव,सबाना,सतीश यादव,फजरु खान,दीपक यादव,कैफ़ जमाल,शमशाद अली,वैस अहमद आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*