जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

द्विवेदी एलएलबी कॉलेज के 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

योगी सरकार छात्रों के लिए भी सरकार ने योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें उन्हें और ज्यादा प्रतिभाशाली बनने में मदद की जा रही है।  सरकार के द्वारा छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित कराया जा रहा है।
 
 

छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम

मुख्य अतिथि रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष

काशीनाथ सिंह ने बढ़ाया छात्र-छात्राओं का हौसला

चंदौली जिले में सरकार के द्वारा हर समाज के लिए तमाम तरह की उन्नत परक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी तरह स्कूली छात्रों को सरकार द्वारा स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है, ताकि छात्र डिजिटल तरीके से पढ़ायी कर सकें।

योगी सरकार छात्रों के लिए भी सरकार ने योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें उन्हें और ज्यादा प्रतिभाशाली बनने में मदद की जा रही है।  सरकार के द्वारा छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज द्विवेदी एलएलबी कॉलेज चकिया के प्रांगण में छात्रों को सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सरकार की योजना का लाभ बेहतर तरीके से उठाने की अपील की।
बताया जा रहा है कि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2020 बैच के 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक बंधु सुरेंद्र द्विवेदी, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी,अरविंद द्विवेदी सहित विद्यालय के स्टाफ एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*