जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कड़ाके की ठंड में 500 गरीबों को मिला सहारा, छत्रबली सिंह व बाबिल ने गरीबों को बांटे कंबल

चंदौली के खिलची रजडीहा गांव में कड़ाके की ठंड के बीच मानवता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल ने 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई। इस नेक कार्य में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह भी शामिल हुए।

 

500 जरूरतमंदों को कंबल वितरण

समाजसेवी विजय शंकर की अनूठी पहल

ठिठुरती ठंड में गरीबों को सहारा

मानवता और सेवा का बड़ा संदेश

 चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खिलची रजडीहा गांव में रविवार को सेवा और समर्पण का भव्य संगम देखने को मिला। भीषण सर्दी और शीतलहर के प्रकोप के बीच समाजसेवी विजय शंकर सिंह 'बाबिल' ने मानवता का परिचय देते हुए कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 500 गरीब, असहाय और जरूरतमंद बुजुर्गों व महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए। जैसे ही इन पात्र लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल मिले, उनके मुरझाए चेहरों पर खुशी की चमक साफ दिखाई देने लगी।

 Blanket Distribution Chandauli News  Social Worker Vijay Shankar Babil

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की सराहना
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने हाथों से कतारबद्ध खड़े गरीबों को कंबल सौंपे और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। सभा को संबोधित करते हुए छत्रबली सिंह ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना ईश्वर की सच्ची पूजा है। उन्होंने विजय शंकर सिंह बाबिल के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी न केवल संकट में सहारा बनते हैं, बल्कि समाज में इंसानियत और सहयोग की भावना को भी जीवंत रखते हैं।

समाज सेवा को बताया जीवन का लक्ष्य
इस अवसर पर समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल ने अपने सेवा संकल्प को दोहराया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष जाड़े के मौसम में वे अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का अभियान चलाते हैं। उनका उद्देश्य केवल वस्तु देना नहीं, बल्कि पिछड़े तबकों को यह अहसास कराना है कि समाज उनके साथ खड़ा है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी अपने आसपास के जरूरतमंदों के लिए आगे आएं और इस पुनित कार्य में अपना सहयोग दें। ग्रामीणों ने बाबिल के इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।

गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। इस सम्मान समारोह के दौरान कुलदीप सिंह, रामअवध सिंह, उपेंद्र पांडेय, भारत सिंह, एहसान, राकेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बाबिल जैसे समाजसेवी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में कंबल प्राप्त करने वाले असहाय लोगों ने नम आंखों से समाजसेवियों को दुआएं दीं। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी इस निजी पहल की प्रशंसा की है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*