जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोलर पैनल से प्रकाशित होगा स्वर्ण जयंती बालिका विद्यालय, विधायक ने किया उद्घाटन

शहाबगंज क्षेत्र के स्वर्ण जयंती बालिका विद्यालय में मंगलवार को सोलर पैनल का लोकार्पण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर किया। 
 

सोलर पैनल से मिलेगी स्कूल को 24 घंटे मुफ्त बिजली

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने की है मदद

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर किया हेल्थ चेक अप 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के स्वर्ण जयंती बालिका विद्यालय में मंगलवार को सोलर पैनल का लोकार्पण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर किया। 

इस मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यालय में पांच केवी का सोलर पैनल लगने से विद्यालय में प्रकाश की व्यवस्था हो गई। वहीं गर्मी के दिनों में बिजली आधारित पंखा कूलर चलाने में सुविधा होगी, जिससे पठन पाठन के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। कम्प्यूटर आदि चलाने में सुविधा मिलेगी। वहीं विद्यालय का अनावश्यक रूप से बिजली बिल भरने से छुटकारा मिलेगा।

Solar Panel Inaugurated

 

इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री अनिल तिवारी ने कहा कि बालिकाओं के विद्यालय में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने सोलर पैनल लगाकर सराहनीय कार्य किया है। क्योंकि बिना बालिकाओं के शिक्षित किए अच्छे सामाज का निर्माण नहीं हो सकता।

Solar Panel Inaugurated

प्रबंधक डाक्टर मोहन सिंह ने बालिकाओं की शिक्षा के एक लिए मात्र एक विद्यालय है, जो बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक हैं। इस विद्यालय में दूर दराज के गांव की बालिकाओं को कम शुल्क में शिक्षा देने का कार्य किया जाता है, क्योंकि बेटियों की शिक्षा से दो परिवारों को लाभ मिलता है।

इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच व परामर्श दिया गया। वहीं फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने लगभग चार लाख रुपए की लागत से विद्यालय में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल रम्भा सिंह, वाइस प्रिंसिपल आशा सिंह, गुंजन सिंह, वीणा सिंह, कंचन सिंह, श्यामा, अरविंद मौर्य, राजेश यादव, शैलेश सिंह, सागर प्रजापति, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस से अंकुश अलूवालिया, रमेश चौबे, अनुज कुमार, वरुण अरोरा, संदीप सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*