गोली मारने वाले बेटे व पिता को चकिया पुलिस ने भेजा जेल, ऐसे दिखायी गिरफ्तारी

रविवार को गोली मारकर हुयी थी नागेन्द्र राजभर की हत्या
बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही थी जांच
हत्या में प्रयुक्त बंदूक के साथ दोनों के किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के बलिया खुर्द गांव में दिनांक 6 अप्रैल 2025 को नागेन्द्र राजभर की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता रामानुज चौहान और गोली चलाने वाले लड़के सुजीत चौहान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इनकी गिरफ्तारी उचहरा से बैराठ फार्म जाने वाले रास्ते पर पोखरे के पास जोगियाकला गांव के पास से दिखायी गयी है, जबकि हत्या के बाद से दोनों पुलिस की हिरासत में थे।

मामले में अलीपुर भगड़ा के रहने वाले मृतक के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. सामू राजभर ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने छोटे भाई नागेन्द्र राजभर की हत्या का मामला दर्ज कराया था और गोली चलाने वाले लड़के सुजीत चौहान के खिलाफ तहरीर दी थी।
भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई बलिया खुर्द गांव जाने के पहले अपने साथी के साथ भेड़ बकरी खरीदने ताजपुर गये थे। भेड़-बकरी खरीदने हेतु रूपये कम पड़ गये तो पैसे निकालने हेतु जनसेवा केन्द्र बलिया खुर्द गया था। इसी दौरान मेरा भाई रामानुज चौहान के घर के सामने रखी हुई पान के गुमती के पास ब्रेन्च पर बैठा था तभी रामानुज चौहान का लड़का सुजीत चौहान अपने पिता की लाइसेन्सी एक नाली बन्दूक लेकर आया और उसके भाई नागेन्द्र को गोली मार दी। मौके से उसके साथी ने पहले घर वालों को और फिर पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने नागेन्द्र को घायलावस्था में चकिया अस्पताल लेकर आयी, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। इसी तहरीर के आधार पर चकिया कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या - 57/2025 धारा 103(1) बीएनएस व 25/27/30 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गयी।

चकिया कोतवाली पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में सम्बन्धित अभियुक्तों सुजीत चौहान पुत्र रामानुज चौहान और रामानुज चौहान पुत्र राजाराम चौहान को पकड़ा गया है। बलियाखुर्द के रहने वाले दोनों अभियुक्तों को उचहरा से बैराठ फार्म जाने वाले रास्ते पर पोखरे के पास जोगियाकला के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है। साथ में हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, अभिनव कुमार गुप्ता, यज्ञ नारायण यादव के अलावा हेड कांस्टेबल अनुज यादव, दीपचन्द्र गिरी, राकेश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*