जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यातायात माह में कप्तान को ठेंगा दिखा रहे पुलिसकर्मी, देख लीजिए बाइक की सवारी

शुक्रवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे थे।
 

1 नवंबर से मनाया जा रहा यातायात माह

जनता को सिखा रहे हैं ट्रैफिक रूल

पुलिस वालों को नहीं पड़ता फर्क

फोटो वायरल होते ही कटा चालान


 

चंदौली जनपद पुलिस जिले में 1 नवंबर से यातायात माह मना रही है और लोगों से उम्मीद कर रही है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, लेकिन पुलिस विभाग के लोग ही पुलिस कप्तान के फरमान पर पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शहाबगंज इलाके में एक मोटरसाइकिल पर 3 पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट सवारी करने की तस्वीर सहित खबरें आती ही पुलिस के आला अधिकारि हरकत में आ गए। इसके बाद इन तीनों का चालान कर दिया गया और 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।  

आपको बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे थे। बताया जा रहा था कि ये सिपाही जनपद के शहाबगंज थाने के हो सकते हैं, क्योंकि तस्वीर उसी के आसपास की थी।

SP Cahndauli Action

 वायरल तस्वीर सीधे तौर पर समरथ के नहीं दोस गोसाई कहावत को चरितार्थ करती रहीं। जिसमें यह देखा जा रहा है कि एक तरफ पुलिसकर्मी खुद लोगों को कानून के साथ-साथ यातायात सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हैं तो दूसरे और खुद उच्च अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। जिसकी शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों से करते हुए दोस्त लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

मामला संज्ञान में आते ही एसपी डॉ अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद एक्शन में आई शहाबगंज पुलिस ने तीन सवारी बैठकर चलने वाले पुलिसकर्मियों के यहां ₹2000 का चालान भेज दिया है और आगे उन्हें ऐसा न करने की हिदायत दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*