स्पाइस मनी चलाते हो तो हो जाइए सावधान, आपका अकाउंट कभी भी हो सकता है खाली
साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका
जानिए कैसे वॉलेट से गायब हो रहे हैं रुपए
चंदौली जिले में आए हैं दो मामले
देख लीजिए इनके मामले हुयी ठगी को
साइबर ठगी के नए-नए मामले रोज आ रहे हैं। मगर स्पाइस मनी से पैसा निकालने का जो नया मामला सामने आया है वह पूरी तरह चौंकाने वाला है। अब तक साइबर ठगों द्वारा पासवर्ड बदल जाने या अकाउंट ब्लॉक होने की बात कह कर ग्राहकों से ओटीपी मांगा जाता था, मगर अब साइबर ठगों को इसकी भी जरूरत नहीं रह गई है और वह पासवर्ड बदल कर वैलेट से पूरा पैसा निकाल ले रहे हैं।
इस नई तरकीब से पैसा गायब करने का मैसेज भी मोबाइल पर नहीं आ रहा है। बीते 13 जनवरी को रिटेलर गोविंद प्रसाद के अकाउंट से बिना कुछ पूछे 10 हजार 300 सौ रुपए तीन बार में निकाल लिया गया। जब रिटेलर अपना अकाउंट खोलना चाहा तो पासवर्ड इनवेलिड बताने लगा। रिसेट करने पर पूरा पासवर्ड ही ब्लॉक कर दिया गया। 24 घंटे बाद कस्टमर केयर से बात करके पासवर्ड रिसेट कराया तो वायलेट पूरा खाली रहा। जिस पर उसके होश उड़ गए उसने तत्काल साइबर क्राइम हेल्प नंबर 1930 डायल करके कंप्लेंट दर्ज कराया।
वहीं ऑनलाइन साइबर क्राइम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई का मांग किया।
इतना ही नहीं इसके अलावा कस्बा के जितेंद्र गुप्ता का 8 हजार तथा संतोष जायसवाल के वॉलेट से भी 28 हजार रुपया बिना किसी पूछताछ के निकाल लिया गया। आए दिन हो रहे साइबर ठगी के मामले से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं साइबर ठगों के इस करनामें के बाद भी उन पर प्रभावी रोक नहीं लगाया जा रहा है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*