जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाग पंचमी पर रसिया गांव में भी हुआ खेलकूद का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग*

खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह के साथ सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया | 
 

ग्राम पंचायत रसिया में नागपंचमी के अवसर पर गांंव के खेल मैदान (जंगल में कुटिया के पास) रसिया में खेलकूद का आयोजन किया गया | जिसका शुरुआत तालिब अनवर (ग्राम प्रधान) ने फीता काटकर किया। 

sporting event on nagpanchami

 इस दौरान 100मी०,200मी०,400मी०,1600मी०,लम्बीकूद,ऊचीकूद व कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग किया | वहीं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह के साथ सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया | 

इस दौरान रिंकू विश्वकर्मा,सनिदयाल चौहान,श्याम बिहारी मौर्य,संजय कुमार,मनोज कुमार,विनोद कुमार,मोहन चौहान,हरसेवक,वलवन्त,मुराहू साव,रामपति मौर्य सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे |

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*