जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता, जानिए किसने मारी बाजी

100 मी दौड़ बालिका वर्ग में अर्चना व बालक वर्ग में नितेश पाल प्रथम स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में बालिका वर्ग में नजराना व बालक वर्ग में नितेश पाल प्रथम स्थान पर रहे।
 

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खो-खो व कबड्डी में शहाबगंज के बच्चों ने जमाया कब्जा

जानिए किसका दिखा दबदबा

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें न्याय पंचायत शहाबगंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Sports meet

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया फिर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद कबड्डी, खो-खो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में अर्चना व बालक वर्ग में नितेश पाल प्रथम स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में बालिका वर्ग में नजराना व बालक वर्ग में नितेश पाल प्रथम स्थान पर रहे। 200 मी जूनियर बालक वर्ग में विक्की प्रथम व सोनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी जूनियर बालक वर्ग में विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में रिंकी गुप्ता बालिका वर्ग व नीरज बालक वर्क में प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर लंबी कूद में विक्की व  सोनम प्रथम स्थान पर रहे। खो खो में शहाबगंज प्रथम व बिलासपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक व  बालिका दोनों वर्ग में शहाबगंज प्रथम स्थान पर रहा।

Sports meet

इस अवसर पर विजई प्रसाद, मेराज अहमद खान, विकास यादव, विभूति नारायण सिंह, अनिल विश्वकर्मा, अशोक प्रजापति, गणेश जायसवाल, लल्लन राम गुप्ता, राजेश यादव, मनोज कुमार, विजेंद्र सिंह, राजेश, रिंकी गुप्ता, प्रभु पाल, लालबहादुर पटेल, रामपति, फिरोज अहमद, केशरी नंदन जायसवाल, इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।

Sports meet

Sports meet

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*