जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुश्ती प्रतियोगिता में जेंगुरी का छात्र ने मारी बाजी, योग की सामूहिक प्रतियोगिता में बरांव विजेता

वहीं 35 किलो वर्ग में प्रमोद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर व 30 किलो वर्ग में प्रीतम कंपोजिट विद्यालय बरांव विजेता रहा। योग की सामूहिक प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बरांव विजेता रहा।
 

कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है रंजीत कुमार

बच्चों को मौका देने से निखरती है प्रतिभाएं

इन विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दमखम

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में कंपोजिट  विद्यालय बरांव पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 45 किलो वर्ग में किशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंगुरी व 40 किलो वर्ग में दीपक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंगुरी विजेता रहे।

sports meet

वहीं 35 किलो वर्ग में प्रमोद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर व 30 किलो वर्ग में प्रीतम कंपोजिट विद्यालय बरांव विजेता रहा। योग की सामूहिक प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बरांव विजेता रहा।

इस मौके पर खेल शिक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है। परिषदीय विद्यालयों में इस खेल में बहुत सी प्रतिभाएं हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं से गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। खेल शिक्षक विकास यादव ने योग के दैनिक जीवन में महत्व और स्वास्थ की महत्ता पर चर्चा की।

sports meet

इस अवसर पर विकास यादव, अखिलेश यादव, रंजीत कुमार, राजेश यादव, अभिनव सिंह, उमेश यादव, विनय तिवारी, विनोद मौर्या, चंदन गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, बिंदु यादव, योगेंद्र निराला इत्यादि अध्यापक व खेल शिक्षक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*