जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भोड़सर बना चैम्पियन

चंदौली जिले के शहाबगंज में  पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोड़सर के परिसर में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
 

शहाबगंज में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

भोड़सर न्याय पंचायत के बच्चों ने मारी बाजी

जानिए किन खेलों में मारी है बाजी

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में  पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोड़सर के परिसर में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें भोड़सर न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार सिंह व संकुल कल्लू प्रसाद  ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर सत्येन्द्र कुमार ने  कहा कि खेलकूद से शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क का भी विकास होता है। बच्चों को बिना हार जीत की कल्पना किए सभी खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। कबड्डी में बालक व बालिका के दोनों वर्ग प्राथमिक व जूनियर में भोड़सर प्रथम रहा। वहीं खो-खो में भी प्राथमिक व जूनियर के दोनों वर्गों में भोड़सर प्रथम रहा। 

 sports meet

इसके साथ ही साथ 50 मीटर दौड़ में भोड़सर प्रथम , 100 ,200 व 400 मीटर में भोड़सर के बच्चे प्रथम तथा 400 मीटर प्राथमिक वर्ग में इमिलिया का छात्र प्रथम रहा। मौजूद लोगों ने बच्चों को उत्साह भी बढ़ाया।

 sports meet

इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ शिक्षक गण जैनेन्द्र लाल कौल, रंजीत कुमार, राजकुमार,अनीस व अखिलेश कुमार सहित आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*