जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज ब्लॉक में खेलकूद प्रतियोगिता, 16-20 वर्ष की आयु को लोगों के लिए मौका, 18-19 को होगा आयोजन

ये प्रतियोगिता में अण्डर 16 आयु वर्ग के बालक व बालिका सब-जूनियर कैटेगरी में, 16-20 आयु वर्ग के बालक व बालिका जुनियर कैटेगरी में तथा 20 वर्ष से अधिक आयु वाले बालक व बालिका सीनियर कैटेगरी में प्रतिभाग कर सकेंगे।
 

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग का आयोजन

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मिलेगा मौका

इस नंबर पर कराएं अपना पंजीकरण
 

चंदौली जिले के शहाबगंज के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया अवगत कराया गया कि  खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड शहाबगंज में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल विधा- एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग) में प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 व 19 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत अतायस्तगंज खेल मैदान में किया जायेगा।
इस बारे में बताया जा रहा है कि ये प्रतियोगिता में अण्डर 16 आयु वर्ग के बालक व बालिका सब-जूनियर कैटेगरी में, 16-20 आयु वर्ग के बालक व बालिका जुनियर कैटेगरी में तथा 20 वर्ष से अधिक आयु वाले बालक व बालिका सीनियर कैटेगरी में प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगियो को विकास खण्ड शहाबगंज का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आयोजित खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। विकास खण्ड के विजेता प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा ।
 अतः विकास खण्ड शहाबगंज के इच्छुक खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन श्वेतांक मिश्रा (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोबाइल नंबर -8127124824 पर कराते हुए निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर आयोजित होने वाली खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*