जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

9 दिवसीय राम कथा के पहले दिन निकाली गयी शोभायात्रा ​​​​​​​

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव स्थित बाबा मुरलीधर खेल मैदान के परिसर में कर्मनाशा नदी के तट पर नौ दिवसीय संगीत मय रामकथा का शुभारंभ मंगलवार की शाम को हुआ। 

 

बाबा मुरलीधर खेल मैदान पर रामकथा का हुआ शुभारंभ

9 दिनों तक चलेगी रामकथा

मानष विदूषी आस्था दूबे के नेत़त्व में निकली शोभायात्रा

 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव स्थित बाबा मुरलीधर खेल मैदान के परिसर में कर्मनाशा नदी के तट पर नौ दिवसीय संगीत मय रामकथा का शुभारंभ मंगलवार की शाम को हुआ। 


इस दौरान कथा से पूर्व ब्लॉक मुख्यालय से मानष विदूषी आस्था दूबे के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा ग्रामीणों द्वारा निकाली गयी। यात्रा पांच किमी की दूरी तय कर श्री राम के जय घोष के साथ अमांव गांव के पूरब दिशा में स्थित काली मन्दिर पर पहुंची। जहां से पीत वस्त्रधारी 101 कन्याएं सर पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची। अलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय रामकथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा वाचिका आस्था दूबे नौ दिनों तक संगीत मय श्री रामकथा रसपान कथा प्रेमियों को कराएंगी।

Sri Ram Katha


 इस दौरान राजू चौहान, बजरंगी, सुनील,गुड्डू सोनकर,बघेल यादव, सुनील उर्फ शनिचर बाबा,मिथिलेश कुमार,शालिक चौहान,अक्षय सिंह,सदिक,मंगरू गौड़,अमित अजीत गुप्ता, धीरज यादव, अभिषेक वर्मा,शिब्बू विश्वकर्मा, अमरजीत चौहान,लवकुश गुप्ता, चंदन गुप्ता,अजय सिंह, विकास सहित तमाम भक्त गण शामिल रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*