जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बच्चों को मिला स्मार्टफोन

श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहाबगंज चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट महाविद्यालय में अध्यनरत सत्र 2022-23 के बीए तृतीय वर्ष के  258 एवं सत्र 2023-24 के बीए पंचम सेमेस्टर  के सभी छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरण किया गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड के अंतर्गत श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहाबगंज चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट महाविद्यालय में अध्यनरत सत्र 2022-23 के बीए तृतीय वर्ष के  258 एवं सत्र 2023-24 के बीए पंचम सेमेस्टर  के सभी छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरण किया गया।

Sri Yogeshwar nath pg college

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चन्दौली काशीनाथ सिंह  ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष  काशीनाथ सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य अध्ययन में सहयोग मिलेगा उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए करें जिससे लक्ष्य के अनुसार उन्हें सफलता मिल सके।

Sri Yogeshwar nath pg college

 उन्होंने कहा कि यह सरकार  हर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है तथा उन्होंने यह भी कहा कि छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन बहुत ही सहायक उपकरण सिद्ध हो रहा है एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों  ने भी स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को इस डिवाइस का सार्थक उपयोग करने की नसीहत दी।

Sri Yogeshwar nath pg college

 महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विभा गिरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक श्री राजाराम गिरी धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीमती विभा गिरी व संचालन जमाल अहमद ने किया।

इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ० इरफान अहमद, रामचरन सिंह, ऋषि कुमार, सुक्खू शरण सिंह, अशोक गिरी, अशोक यादव सहित सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*