जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं से लोग हो रहे लाभान्वित, MLC प्रतिनिधि ने गिनाया लाभ

आज विधानसभा चकिया स्थित ग्राम सभा नरसिंहपुर निवासी श्रीकांत विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान समारोह ग्राम प्रधान धनंजय यादव और ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों द्वारा आयोजित किया गया था।
 

 पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की हो रही तारीफ

असंगठित क्षेत्र के कारीगरों के लिए वरदान है स्कीम

स्वागत समारोह में बोले नेता जी

चंदौली जिले में पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  असंगठित क्षेत्र के शिल्पकारों कारीगरों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसका लाभ असंगठित वर्ग के लोग उठा रहे हैं। विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्रीकांत विश्वकर्मा ने अपने स्वागत सम्मान समारोह में सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की।

आज विधानसभा चकिया स्थित ग्राम सभा नरसिंहपुर निवासी श्रीकांत विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान समारोह ग्राम प्रधान धनंजय यादव और ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों द्वारा आयोजित किया गया था।

Srikant sharma

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं, जिससे लोगों को लाभ पहुंच रहा है।इस जनहित के योजनाओं के अंतर्गत आज पीएम विश्वकर्मा योजना का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 18 ट्रेड बनाए गए हैं, और उन ट्रेडो से जुड़े कारीगरों को सरकार द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान उनको दैनिक भत्ता भी दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत उनको आधुनिक टूल किट्स सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक ऋण और तमाम सुविधाएं दी जाती हैं। जिससे लोगों के जीवन में निरंतर प्रगति हो रही है। लोग अपना छोटा-मोटा उद्योग और कारखाना स्थापित करके अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं।

Srikant sharma

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह रहे। इस दौरान ग्राम सभा तथा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस दौरान हरिमोहन लाल श्रीवास्तव, रामदुलार यादव, शिवबचन रावत,दिनेश कुमार यादव, अनुपम सिंह, नीरज जायसवाल, मनीष यादव, कैलाश गोड़, अनिल गोंड, दीपक विश्वकर्मा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, निखिल रावत, राहुल श्रीवास्तव, गोलू श्रीवस्तव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुनील कुमार गुप्ता एवं अध्यक्षता युवा समाजसेवी अखंड प्रताप सिंह जी (चुनमुन सिंह) ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*