जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों ने लिया समर कैंप का आनंद, करने को मिली ऊँट और घोड़े की सवारी

इस कैंप की खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ SRVS स्कूल के ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक शिक्षण उत्सव बन गया।
 

चकिया में SRVS CBSE स्कूल का अनोखा समर कैंप

बच्चों ने लिया अनुभव आधारित शिक्षा का आनंद

रेन डांस और वाटर गेम्स का भी है मौका

चंदौली जिले के चकिया में स्वर्गीय राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान, सिकंदरपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय समर कैंप ने चकिया क्षेत्र में शिक्षा को एक नया आयाम दिया। 15 से 18 मई तक आयोजित इस कैंप में बच्चों को किताबों से परे जाकर अनुभवों से सीखने का अवसर मिला।

कैंप की शुरुआत ऊँट और घोड़े की सवारी से हुई। जिससे बच्चों को ग्रामीण संस्कृति से सीधे जुड़ने का मौका मिला। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट, मिनी ओलंपिक, योग, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया।

SRVS Chakiya Summer Camp

बच्चों ने ज़िप लाइन और बर्मा ब्रिज जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास और साहस का प्रदर्शन किया। कैंप के अंतिम दिन बच्चों को वाराणसी के वाटर पार्क घुमाया गया, जहाँ रेन डांस और वाटर गेम्स के साथ बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों को यादगार बना दिया।

इस कैंप की खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ SRVS स्कूल के ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक शिक्षण उत्सव बन गया।

SRVS Chakiya Summer Camp

समर कैंप को सफल बनाने में एसआरवीएस परिवार के श्याम जी सिंह (सहायक प्रबंध निदेशक), संजीव भूषण सिन्हा (प्रधानाचार्य), आनंद प्रताप सिंह (सचिव), नीलम झा, अदब जहाँगीर, आकांक्षा सिंह, खुशबू शर्मा, स्वेता चौधरी (एक्टिविटी इंचार्ज) और प्रीति मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

एडवोकेट के.सी. श्रीवास्तव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि SRVS CBSE सिकंदरपुर ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची शिक्षा वही है जो बच्चों के अनुभव, आत्मबल और रचनात्मकता को बढ़ावा दे। चकिया में ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है और यह क्षेत्र में शिक्षा की दिशा बदलने की शुरुआत है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*