जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल के समर कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, आखिरी दिन बांटे गए प्रमाणपत्र

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय व  एसआरवीएस पचफेड़वा की प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ ही मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत किया। 

 
 

सिकंदरपुर SRVS स्कूल में 5 दिवसीय समर कैंप का समापन

अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचाई धूम


चंदौली जिला की चकिया तहसील अंतर्गत सिकंदरपुर स्थित एसआरवीएस स्कूल में पाँच दिवसीय समर कैंप का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।  समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय व  एसआरवीएस पचफेड़वा की प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ ही मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत किया। 

एसआरवीएस सिकंदरपुर, अहरौरा विद्यालय के अलावा क्षेत्र के अन्य स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  मुख्य अतिथि ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के अलावा शिक्षणेत्तर गतिविधियों के जरिए बच्चों में प्रतिभा का विकास करना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 7 दिनों के समर कई कार्यक्रम के दौरान बच्चों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों के बारे में तरह-तरह की जानकारियां दी गई। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिकन्दरपुर मनीष खन्ना, प्रधानाचार्य अहरौरा शाश्वत कुमार राय, सचिव आनन्द प्रताप सिंह, एकेडमिक हेड सपना मौर्या, कोआर्डिनेटर नीलम झॉ, अदब जहाँगीर, खुशबू शर्मा, आकांक्षा सिंह सहित तमाम शिक्षक, छात्र छात्राएं मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*