जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पतेरी गांव में एसएच पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव, बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

इस अवसर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक व वेलफेयर मंत्री जमा खान ने कहा कि विद्यालय ही शिक्षा का ऐसा मंदिर है। जहां सभी जाती धर्म के बच्चें एक साथ बैठकर ज्ञान प्राप्त करते हैं।
 

यूपी बिहार बार्डर पर है यह स्कूल

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक हुये शामिल

मंत्री जमा खान ने की बच्चों की तारीफ

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के यूपी बिहार बार्डर पर स्थित पतेरी गांव में एसएच पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया। जहां विद्यालय की छात्राओं ने नाटक, प्रहसन, डांस, गीत, संगीत आदि प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी।

इस अवसर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक व वेलफेयर मंत्री जमा खान ने कहा कि विद्यालय ही शिक्षा का ऐसा मंदिर है। जहां सभी जाती धर्म के बच्चें एक साथ बैठकर ज्ञान प्राप्त करते हैं।इसी लिए विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहते हैं।शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने गांव समाज व देश का नाम रोशन कर्ता है।हम सभी का फर्ज है कि बेटा हो बेटी सभी को एक समान शिक्षा देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करें।

विशिष्ट अतिथि  ब्लाक प्रमुख चांद अनिल सिंह ने कहां कि ग्रामीण  क्षेत्र में कान्वेंट विद्यालयों के तर्ज पर विद्यालय का संचालन कर समाज के निचले वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सराहनीय कदम है।

इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य रेहान खान, राशिद खान,दीपक सिंह सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*