जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यापारियों नेताओं के मांग पर ग्राम प्रधान ने कस्बे में लगवायी स्ट्रीट लाइटें

व्यापारियों की मांग पर पहले चरण में 50 लाईटों को लगाया जा रहा है, जिन पर लगभग 1,87,500 रुपया खर्च होगा। लाईट लगाने से कस्बा जगमग हो गया है।
 

50 लाईटों से जगमग होगा शहाबगंज कस्बा

सीडीओ से परमीशन मिलने के बाद लगी लाइट

आगे और भी जगहों पर लगेगी लाइट

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा में आये दिन घट रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों कस्बे में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग जिले के आलाधिकारियों से किया था। व्यापारियों की मांग को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान रामजीत साहनी को मामले से अवगत कराया। साथ ही जनहित के कार्य को देखकर ग्राम प्रधान ने लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ करा दिया है।

street light

बताया जा रहा है कि व्यापारियों की मांग पर पहले चरण में 50 लाईटों को लगाया जा रहा है, जिन पर लगभग 1,87,500 रुपया खर्च होगा। लाईट लगाने से कस्बा जगमग हो गया है। वहीं रात के समय होने वाली चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।  स्ट्रीट लाइटों में सेंसर भी लगा हुआ है। जो शाम होते ही जल जायेगीं और सुबह होते ही लाईट बुझ जायेगी।

street light

 ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही इस पहल पर व्यापारियों के साथ ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामप्रधान रामजीत साहनी ने बताया कि लाईट लगाने की मांग व्यापारी नेताओं ने किया था।उसी मांग पर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। जरुरत पड़ने पर आगे और भी लाईटें लगायी जायेगी।

street light

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*