चकिया में 21.76 लाख की लागत से जगमग होगा मां काली मंदिर जाने वाला रास्ता, ये है नर पंचायत का प्लान

पं. दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत होंगे कार्य
नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दी जानकारी
धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष योजना
बिजली के 35 पोल पर लगेंगे 120 स्ट्रीट लाइट
चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में 21.76 लाख रुपये की लागत से धार्मिक स्थल और मां काली मंदिर मार्ग रोशन होगा। यह काम पं. दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत होगा।
आपको बता दें कि यह जानकारी नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को गुलजार करने और सुदंरीकरण के लिए विकास के काम कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिजली के 35 पोल पर 120 स्ट्रीट लगाए जाएंगे।

चेयरमैन ने बताया कि चकिया के भाजपा विधायक कैलाश आचार्य के सहयोग से पं. दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत धार्मिक स्थलों से संबंधित मागों को गुलजार करने और बेहतर प्रकाश की व्यवस्था के लिए शासन को विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तावित की गई थी।
कार्ययोजना को स्वीकृति मिलने और टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से बिजली के 35 पोल पर 120 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर-5 स्थित प्राचीन मां काली मंदिर मार्ग को गुलजार करने की योजना बनाई गई थी।

इसके तहत ब्लॉक तिराहा से महारानी जयंती कुंवरी कन्या इंटर कॉलेज और महाराजा किला से शमशेर ब्रिज तक 35 स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। चेयरमैन ने कहा कि धार्मिक स्थलों को भव्य व दिव्य बनाकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से लोगों को इन स्थलों के बारे में ज्यादा जानने का अवसर मिलता है। मंदिर में प्रतिदिन दर्शन-पूजन के लिए आने वाले मंगला प्रसाद राय, अनिल सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल का कहना है कि धार्मिक स्थलों के मार्गों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था से उसकी सुंदरता ही नहीं बढ़ती, बल्कि वह धार्मिक स्थल ज्यादा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हो जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*