जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुण्यतिथि पर विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण समारोह, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सरैया पंचायत भवन परिसर में रविवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं वृद्ध जनों को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
 

35 विद्यार्थियों के  सम्मान के साथ 200 वृद्धजनों को मिला कंबल

CRPF असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार के हाथों मिला सम्मान

सम्मान पाकर छात्र हुए गदगद और बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद  

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सरैया पंचायत भवन परिसर में रविवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं वृद्ध जनों को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यशकायी बाबू कुबेर प्रसाद पाल के तृतीय पुण्य स्मृति पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के 35 मेधावी छात्रों को सम्मानित एवं 200 वृद्ध जनों को कंबल का वितरण किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया के असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार के हाथों मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पेन देकर सम्मानित किया गया। वहीं वृद्ध जनों में कंबल का वितरण किया।

  मुख्य अतिथि अजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने समस्त मेधावी छात्रों को किसी भी तरह के आलस्य को त्याग कर लगातार मेहनत करके शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा दी। 

student honor ceremony

केंद्रीय विश्वविद्यालय नागालैंड के असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यहां के बच्चों ने जिस तरह से शिक्षा हासिल कर प्रतिभावान बनने  का हुनर दिखाया हैं उसको लगातार जारी रखते हुए आगे और भी मेहनत करके बुलंदियों पर जा सकते हैं। इसके लिए बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी उनकी शिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा।

  इस अवसर पर समाजसेवी डॉ गीता कुमारी, मुन्ना लाल पाल, नत्थू पाल, नरेंद्र पाल, पूर्व प्रधान अशोक कुमार गुप्त, एडवोकेट वीरेंद्र पाल, डॉ रामविलास पाल, भंते शंभू नाथ, नंदलाल मौर्य तुलसी जायसवाल, लोकपति सिंह, बाबू नंदन पाल, अरविंद पाल, एडवोकेट हरिश्चंद्र पाल, रामकृत राम आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल शास्त्री ने अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार पाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*