जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान, पुराने छात्रों को भी किया गया सम्मानित

शहाबगंज कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय शहाबगंज पर आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल होने वाले तीन छात्रों और यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छा मार्क पाने पर तीन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। 
 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय शहाबगंज पर आयोजन

आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान

 बोर्ड की परीक्षा में अच्छा नंबर पाने पर तीन पूर्व छात्रों का सम्मान

 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय शहाबगंज पर आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल होने वाले तीन छात्रों और यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छा मार्क पाने पर तीन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। 

बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयी प्रसाद ने बताया कि विद्यालय कि छात्रा यास्मीन बानो, छात्र आशुतोष कुमार एवं रोहित कुमार का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में हुआ है। लगातार तीसरे वर्ष इस विद्यालय से छात्र इस परीक्षा में चयनित हो रहे हैं। इसके अलावा विद्यालय के पूर्व छात्र कृष्णा श्रीवास्तव ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.8 प्रतिशत मार्क के साथ गणित में 100 प्रतिशत मार्क प्राप्त किया। विद्यालय के ही पूर्व छात्र गणेश सोनकर और अरुण कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द बनारस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस विद्यालय के पुरातन छात्र होने कि वजह बच्चों कि सफलता पर उन्हें गर्व है और उनकी आगे की शिक्षा में अगर किसी प्रकार के सहयोग कि जरुरत होगी तो वे उसको करने के लिए तैयार हैं। 
इस अवसर पर विकास यादव, केशरी नन्दन जायसवाल, रामपति, फ़िरोज़ अहमद मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*