जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज थाने में उपनिरीक्षक ने की चौकीदारों के साथ मीटिंग, कार्यों की जमकर की तारीफ

शहाबगंज थाना परिसर में सोमवार को उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने चौकीदारों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में गांजा व अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम में चौकीदार पूरी तरह से सहयोग करें।
 

पुलिस की आंख होते हैं चौकीदार

उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने दिए सुरक्षा टिप्स

गांव की छोटी-छोटी घटना पर नजर रखने की जरूरत

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में सोमवार को उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने चौकीदारों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में गांजा व अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम में चौकीदार पूरी तरह से सहयोग करें। बैठक में चौकीदारों की भूमिका, कार्य व दायित्वों को बताया गया। 

उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने सभी चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही अपनी सहभागिता निभाते हुए थाना पुलिस को भरपूर सहयोग करें अगर गांव में किसी प्रकार की अफवाह या घटना की सूचना मिले तो बिना देर किए इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। जिससे समय रहते किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके ।सभी  चौकीदार अपनी मोबाइल कभी भी स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और हमेशा थाना के संपर्क में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस के आंख होते हैं ।

Sub Inspector held meeting


इस दौरान उप निरीक्षक ओपी सिंह उपनिरीक्षक त्रिभुवन राम ,चौकीदार सदाफल, समतुल्लाह चंद्रिका सहित क्षेत्र के चौकीदार मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*