किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर और उसरी गांव में मनायी गयी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

धूम धाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती
राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अहम हैं नेताजी के विचार
सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर तथा उसरी गांव में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
बताते चलें कि किसान इंटर कॉलेज पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेता जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडेय ने कहा कि नेताजी स्वतंत्रता समानता राष्ट्र भक्ति के लिए जाने जाते हैं। भारत देश को आजाद करने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया। देश की आजादी के लिए उन्होंने महात्मा गांधी का आशीर्वाद मांगा। जो हर देशवासियों के लिए प्रेरणा है। आज उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता के लिए देश के हर नागरिक को समर्पित होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, शशिकला पांडेय, आरती केसरी, रानी चौरसिया, संदीप मौर्य, अजय गुप्ता, मृत्युंजय पांडेय , अमरनाथ पांडेय, राधे शर्मा, लवकुश गुप्ता, सुनील, सियाराम आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*