राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सुमित कुमार सिंह ने किया टॉप

योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन
वनांचल के सुमित ने पाया 147 अंक
जिले में प्रथम स्थान किया हासिल
चंदौली जिले के चकिया में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता पर आधारित परीक्षा में चकिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय के 12 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस विद्यालय के छात्र सुमित कुमार सिंह ने 147 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बीईओ ने शुक्रवार को विद्यालय के अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए उनका अभिनंदन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक मीना राय ने बताया कि चकिया नगर के वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर के निवासी छात्र सुमित कुमार सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के खुशी, पीयूष, रोहित, शशि, सत्या यादव, शिवम सिंह, सिद्धार्थ सिंह, निशा गुप्ता, प्रिंसी, आकाश यादव, सतीश कुमार भी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की सफलता को देखकर बीईओ राम टहल विद्यालय पहुंचे और अध्यापकों की सराहना करते हुए उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान राजेंद्र सोनकर, मनीषा चौधरी, राजेश पटेल, रेखा रानी, गंगाधर, गोपाल आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*