जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एएमपीएस स्कूल में लगा चार दिवसीय समर कैंप, बच्चों की प्रतिभा निखारने की कोशिश

समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान एवं प्रिंसिपल संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
 

बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लाने की पहल

तीरंदाजी, तैराकी, मेहंदी, रंगोली, शूटिंग, किड्स रैंप वॉक, योगा जैसी गतिविधियों का मिलेगा लाभ

भारी सिलेबस का दबाव कम करने की कोशिश

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के मंगरौर में स्थित एएमपीएस स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप लगाकर बच्चों को कई तरह की जानकारी दी गयी। इस समर कैंप का मुख्य थीम समर उत्सव 24 रखा गया है। इस दौरान बच्चों को तरह तरह की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।

बताया जा रहा है कि समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान एवं प्रिंसिपल संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रबंधक औरंगजेब ने समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां होती हैं जिससे बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चे मौज-मस्ती करते हैं, जिससे उन पर भारी सिलेबस का दबाव कम हो जाता है।

summer camp

प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान ने कहा कि अगले 3 दिनों के समर कैंप में डांस, टायर टनल, घुड़सवारी, मिट्टी के बर्तन बनाना, ऊंट की सवारी, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, तीरंदाजी, तैराकी मेहंदी, रंगोली, शूटिंग, किड्स रैंप वॉक, योगा, बिना आग के खाना बनाना, स्केटिंग, रेन डांस आदि एक्टिविटीज संचालित की जाएंगी एवं सिखाई जाएंगी। समर कैंप के पहले दिन ऊंट की सवारी, डांस, रंगोली, बैडमिंटन, टायर  टनल , इत्यादि एक्टिविटीज सिखाया गया।

summer camp

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में  शिक्षा के साथ साथ सामाजिक,एवं सांस्कृतिक कौशल, शारीरिक, मानसिक आत्मविश्वास तथा व्यवहारिक ज्ञान एवं आत्मनिर्भरता बढ़ती है। ग्रीष्मोत्सव में विद्यालय शिक्षकगण अर्चना रस्तोगी , रिंकी , ममता,  पूजा, रागिनी, राजनंदिनी, राधिका, महानंद, मोहित, मुस्कान गुप्ता,  कुमारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*