समर कैंप का आनंद ले रहे बच्चे, कंपोजिट विद्यालय बेलावर में ऐसा रहा चौथा दिन
कंपोजिट विद्यालय बेलावर में बच्चों ने चौथे दिन भी समर कैंप का उठाया लुफ्त
योग, इंडोर गेम, कैरम, खेलकूद में लिया भाग
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बेलावर में चौथे दिन बच्चों ने समर कैंप का जमकर लुफ्त उठाया। सर्वप्रथम योग करने के बाद उन्हें इंडोर गेम, कैरम आदि की जानकारी दी गई। बच्चों ने खेलकूद में भी जमकर अपनी भागीदारी निभाई।

शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों में 21 में से 10 जून तक कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से विद्यालयों में सुबह 7 से 10 बजे तक योग खेलकूद, इंडोर गेम, कैरम, आईसीटी, गणित व विज्ञान किट, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर टैबलेट तथा विभिन्न तरह की जानकारी से पारंगत कराना है। ताकि बच्चों को छुट्टियों के दिनों में विद्यालय आने का क्रम भी बना रहे और शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न तरह की जानकारियां भी प्रदान हो सके। जिसके लिए कंपोजिट विद्यालय बेलावर में चौथे दिन भी समर कैंप में बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। जिन्हें चना, बिस्किट आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नखडू, प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद त्रिपाठी, रिटायर्ड शिक्षक भोला प्रसाद, सैयद यूनुस, विनोद यादव मौजूद रहे।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






