जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समर कैंप का चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ, 21 मई से 10 जून बच्चों को दिए जाएंगे टिप्स

किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में समर कैंप के पहले दिन योग एवं व्यायाम स्व परिचय "मैं भी हूं देशज " मैं भी हूं लेखक "रस्साकशी ,म्यूजिकल चेयर एवं रस्सी कूद आदि कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच में कराए गए।
 

चकिया में 21 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, संस्कृति तथा डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने पर दिया जा रहा है बल

चंदौली जिला के चकिया में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में समर कैंप की शुरुआत हुई। समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा।

बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार यादव व मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में दो मेधावी छात्राओं को टेबलेट वितरण भी किया गया। 21 दिवसीय इस कैम्प में नृत्य, संगीत, वैदिक मैथ, मधुबनी पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, समर ड्रिंक मेकिंग, रॉक पेंटिंग, योगाभ्यास आदि का आयोजन किया जाएगा।

summer camp

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, संस्कृति और डिजिटल कौशल को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

इस दौरान उप प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, दीपक श्रीवास्तव, शुभम मोदनवाल मौजूद रहे। संचालन देवेंद्र कुमार सिंह ने किया।

summer camp
 
वहीं किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में समर कैंप के पहले दिन योग एवं व्यायाम स्व परिचय "मैं भी हूं देशज " मैं भी हूं लेखक "रस्साकशी ,म्यूजिकल चेयर एवं रस्सी कूद आदि कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच में कराए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र, गिरीश कुमार शर्मा, लिपिक नरसिंह महेंद्र चंदन उपस्थित रहे।

summer camp

इसी क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप ग्रीमकालीन की छुट्टियों में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 21 में से 10 जून तक समर कैंप आयोजित कर बच्चों को योग खेलकूद आईसीटी, गणित व विज्ञान किट, स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर, टैबलेट द्वारा महापुरुषों की जीवन पर प्रकाश डालकर इंडोर गेम, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, कहानी की किताबें आदि की माध्यम से उनकी समझ को विकसित करने पर बल दिया जाना है। जिसके लिए बच्चे विद्यालयों में सुबह 8 से 10 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

summer camp

पहले दिन कंपोजिट विद्यालय उसरी तथा वनभीषमपुर में समर कैंप आयोजित कर बच्चों को ताली बजाकर कविता गायन सिखाने के साथ विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। और उन्हें प्रतिदिन 2 घंटे विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह, आरती देवी, शशिकला पांडेय, चंद्रभान सिंह, ग्राम प्रधान नंदकुमार पाल, उपेंद्र पांडेय, भोला प्रसाद, चंद्रशेखर शर्मा, पुष्पा देवी, गीता देवी, धर्मराज, मुरारी सिंह, ओपी चौहान, भूपेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

summer camp

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*