जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली मनाने के लिए गुजरात से निकला युवक नहीं पहुंचा घर, मोबाइल से मिली लोकेशन

लापता युवक के पिता महेंद्र मौर्य के अनुसार उनका बेटा 5 मार्च को ट्रेन में बैठा और 6 मार्च की भोर में जब ट्रेन मिर्जापुर और प्रयागराज के बीच में थी तो घर के परिजनों से अंतिम बार उसकी बातचीत भी हुई थी।
 

शहाबगंज के भोड़सर गांव का रहने वाला सुनील लापता

पिता ने थाने में दी है लापता होने की तहरीर

 6 मार्च से नहीं मिल रही है लापता सुनील की लोकेशन

 होली मनाने के लिए आ रहा था घर
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना इलाके के भोड़सर गांव का रहने वाला सुनील सूरत (गुजरात) से गंगा ताप्ती ट्रेन से 5 मार्च को अपने घर के लिए निकला था, ताकि वह अपने घर परिवार के लोगों के साथ होली का त्योहार मना सके, लेकिन वह अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है। इसको लेकर उसके घर परिवार के लोग परेशान हैं।

बताया जा रहा है कि सुनील ट्रेन नंबर 19045 गंगा ताप्ती एक्सप्रेस से 05 मार्च को मिर्जापुर के लिए निकला था, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो युवक के पिता ने थाने में लिखित गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र देते हुए उसके लापता होनी की सूचना पुलिस को दी है। 

लापता युवक के पिता महेंद्र मौर्य के अनुसार उनका बेटा 5 मार्च को ट्रेन में बैठा और 6 मार्च की भोर में जब ट्रेन मिर्जापुर और प्रयागराज के बीच में थी तो घर के परिजनों से अंतिम बार उसकी बातचीत भी हुई थी। उसके बाद से युवक से कोई सम्पर्क नहीं हो सका है और उसका मोबाइल बराबर स्विचऑफ आ रहा था। 11 मार्च की दोपहर में दो बजे के आस-पास लापता युवक के मोबाइल से फोन आया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे यह मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला था। जिसे वह गैपुरा पुलिस चौकी में ले जाकर मिर्ज़ापुर पुलिस को सौंप दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*