संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर झूल गयी सुनीता, दे दी अपनी जान
सुनीता की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा
हत्या या आत्महत्या के लिए होगा पोस्टमार्टम
पीएम से होगा मौत के कारणों का खुलासा
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पुरानाडीह गांव के प्रभु नारायणपुर बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय विवाहिता सुनीता ने पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक विवाहिता के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है।
बतातें चलें कि इलिया थाना क्षेत्र के टेकारी गांव निवासी बैजनाथ यादव की पुत्री सुनीता की शादी 12 वर्ष पूर्व प्रभुनारायणपुर गांव निवासी कांता यादव के पुत्र पंकज यादव से धूमधाम से हुई थी। पंकज यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है।
रविवार की दोपहर घर के एक कमरे में सुनीता ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद परिजनों ने पहले तो मामले को छुपाने का प्रयास किया। लेकिन पड़ोसियों ने मामले की जानकारी मृतक विवाहिता के पिता बैजनाथ को फोन पर दी। आनन फानन में कोतवाली पहुंचे बैजनाथ यादव ने बेटी के मौत की जानकारी पुलिस को दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। जहां परिजनों द्वारा नीचे उतार कर रखे गए विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बताया मामले में अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। मां सुनीता की मौत से 12 वर्षीय पुत्र पवन और 7 वर्षीय प्रीतम का रो-रोकर बुरा हाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*