जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में बसंत पंचमी के दिन होगी मेधावी छात्रों की सुपर 10 ऑफ चकिया की परीक्षा

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दोनों संवर्ग के प्रथम पांच छात्र छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा।
 

सुपर 10 ऑफ चकिया पार्ट 2 का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय परीक्षा आगामी 4 फरवरी को

परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चे ले सकेंगे भाग

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर आगामी 4 फरवरी को परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 से लेकर आठ तक के मेधावी छात्रों का ब्लॉक स्तरीय सुपर 10 आफ चकिया पार्ट 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आगामी 11 फरवरी को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।

Chakia examination

कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चकिया विधायक कैलाश आचार्य सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार मौर्य व राकेश मौर्या मुख्य प्रबंधक एसबीआई चकिया भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दोनों संवर्ग के प्रथम पांच छात्र छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा। इसके साथ ही पुरस्कार के रूप में बच्चों को कुल 10 साइकिल दिया जाना है। कार्यक्रम के संरक्षक चकिया के खंड शिक्षाधिकारी रामटहल होंगे।

आयोजक मंडल में मुख्य रूप से शिक्षक बाबूलाल, शिक्षक अनिल यादव, शिक्षिका रीता पांडेय, शिक्षक सुनील पटेल, शिक्षक दीपक द्विवेदी, शिक्षिका अनुराधा कुमारी, शिक्षक अशोक प्रजापति शिक्षक अजीत पटेल, शिक्षिका अनुपमा सिंह, शिक्षक अभिषेक सिंह, शिक्षक, जयप्रकाश पाल, शिक्षक विनीत गुप्ता, शिक्षक संजीव तिवारी, शिक्षक प्रदीप जैशल, शिक्षक के के तिवारी, शिक्षक जयंत रघुवंशी, शिक्षिका आभा सिंह, शिक्षक ख्याल चंद मौर्य, शिक्षक संतोष प्रताप, शिक्षक आशुतोष सिंह शिक्षक अमित मौर्य, शिक्षक राजेश दूबे, अंकित वाजपेई आदि लोग हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*