जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष बने सुरेंद्र द्विवेदी, बधाई देने वालों का लगा तांता

उन्होंने साफ कहा कि आज के समय में सभी ने अपने अपने समाज के संगठन बनाकर उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही है । लेकिन समाज में एकता का पूर्ण रूप से अभाव है और यही कारण है कि समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित दिखाई देते हैं।
 

 चंदौली जिले के शहाबगंज में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के चन्दौली जिलाध्यक्ष के पद पर पं. सुरेन्द्र द्विवेदी पुत्र धर्मेंद्र द्विवेदी निवासी लालपुर विकास खण्ड चकिया को नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पं.अनिल मिश्र ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया है कि सुरेन्द्र द्विवेदी अपने अथक परिश्रम एवं अनुभव से परिषद को आगे बढ़ाने और समाज में एकता स्थापित कर उसके अंदर सुरक्षा एवं सहयोग की भावना पैदा करने में अपना बहुमूल्य समय देंगे ।

 akhil bhartiya brahmin ekta

इस नियुक्ति के पश्चात सुरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा प्रताड़ित समाज के रूप में ब्राह्मण समाज को देखा जाता है ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन करेंगे और उसका अथक प्रयास रहेगा कि ब्राह्मणों को एक सूत्र में रखकर उन्हें उनकी क्षमता का एहसास दिलायेंगे। उन्होंने साफ कहा कि आज के समय में सभी ने अपने अपने समाज के संगठन बनाकर उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही है । लेकिन समाज में एकता का पूर्ण रूप से अभाव है और यही कारण है कि समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि जो की जिम्मेदारी मिली है उसे अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ निभाने का काम करूंगा जैसे ही जिलाध्यक्ष बनने की जानकारी जैसे ही मिली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी इस दौरान रवि तिवारी ,शुभम तिवारी, विनीत पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*