जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत चुनाव के पहले सूर्य प्रकाश केसरी बने चकिया के नगर अध्यक्ष, दो पर हुयी कार्रवाई

चंदौली जिले के नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ  पार्टियां सख्त होती जा रही हैं । इसी के क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने दो पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है ।
 
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने लिया एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल दो पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित, सूर्य प्रकाश केसरी बने चकिया के नगर अध्यक्ष

चंदौली जिले में नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का लगातार फेरबदल जारी है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा नगर निकाय चकिया चुनाव में पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले सूर्य प्रकाश केसरी को कार्यकारी नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है तथा नगर निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके साथ-साथ चंदौली जिले के नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ  पार्टियां सख्त होती जा रही हैं । इसी के क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने दो पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है ।


बता दें कि चंदौली जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा एक पत्र के माध्यम से चकिया के दो पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्य करने तथा घोर अनियमितता के कारण उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। वही इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान विनोद सिंह गणित व पूर्व नगर अध्यक्ष चकिया तथा प्रकाश मिश्रा नगर अध्यक्ष चकिया को पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है

surya parakash keshari

 आपको बता दें कि इसके पूर्व उम्र कम होने की वजह से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कांग्रेस का प्रत्याशी बने सूर्य प्रकाश केसरी का पर्चा निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे को अपना समर्थन दिया था। वहीं कुछ लोग बगावत करके अन्य उम्मीदवारों के साथ हो गए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए पूर्व नगर प्रभारी को हटाकर सूर्य प्रकाश केसरी को नगर अध्यक्ष नियुक्त करके जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*