जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेनवा बनवासी बस्ती में स्वदेशी विकास ट्रस्ट की मानवीय पहल, दिव्यांगों सहित 150 गरीबों को बांटे कंबल

चंदौली के शहाबगंज में स्वदेशी विकास ट्रस्ट ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नेनवा बनवासी बस्ती के 150 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में मिले इस सहारे से वनवासी परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

 
 

150 वनवासी परिवारों को कंबल वितरण

नेनवा बस्ती में मानवीय सहायता अभियान

दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिला सहारा

स्वदेशी विकास ट्रस्ट की सामाजिक पहल

चंदौली जिला के शहाबगंज विकास क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए स्वदेशी विकास ट्रस्ट द्वारा ग्राम बड़ौरा स्थित नेनवा वनवासी बस्ती में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से एक दिव्यांग सहित लगभग 150 वनवासी परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। ठंड से जूझ रहे वनवासियों को जब कंबल मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने ट्रस्ट के इस मानवीय प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की।

 Swadeshi Vikas Trust Chandauli  Blanket Distribution Shahabganj News  Nenwa Vanvasi Basti Charity

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाजसेवियों कुलदीप सिंह,विजय शंकर सिंह बाबिल,नवीन नारायण सिंह,पम्मी सिंह ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। स्वदेशी विकास ट्रस्ट लंबे समय से गरीब, असहाय और वनवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। कंबल वितरण से न केवल ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि जरूरतमंदों में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी बढ़ेगी। सुरक्षा की दृष्टि से इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह मय हमराहियों के साथ लग रहे। 

 Swadeshi Vikas Trust Chandauli  Blanket Distribution Shahabganj News  Nenwa Vanvasi Basti Charity

इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप सिंह, पम्मी सिंह, नवीन नारायण सिंह, विजय शंकर सिंह बाबिल,संजीव जायसवाल, मनोज गुप्ता, आशीष पटेल, राजीव गुप्ता, बृजेश जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 सभी ने ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*