जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिठाई के दुकानदार ने जमीन मालिक से जान माल के सुरक्षा की लगाई गुहार, भूमि स्वामी द्वारा जमीन बेचीनामा किए जाने का मामला

भूमि स्वामी अपनी उस जमीन को राधेश्याम केशरी तथा उनकी पत्नी इंद्रावती देवी को 10 लाख में बेचिनामा किए जाने हेतु बंधक पत्र लिखा है। जिसे 10 किस्तों में अदा करना है।
 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा निवासी राधेश्याम केशरी तथा उनकी पत्नी इंद्रावती देवी ने अपने संपत्ति की रक्षा तथा अपनी व अपने परिवार जनों के जान माल की सुरक्षा का गुहार पुलिस से लगाया है। तथा लिखित तहरीर दिया है।

बताते चलें कि पुलिस को दिए गए तहरीर में दंपति ने बताया है कि बरहुआ गांव में उनके मिठाई की दुकान वंश नारायण द्विवेदी तथा उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी देवी की 10 विश्वा जमीन में पिछले 10 वर्षों से है। भूमि स्वामी अपनी उस जमीन को राधेश्याम केशरी तथा उनकी पत्नी इंद्रावती देवी को 10 लाख में बेचिनामा किए जाने हेतु बंधक पत्र लिखा है। जिसे 10 किस्तों में अदा करना है। किस्त अदा करने के बाद वर्ष 2030 में बैनामा किए जाने की भी शर्त लिखी गई है।

Sweet Shop Owner

आरोप है कि इसी बीच 4 मार्च को जब दुकानदार राधेश्याम और उनकी पत्नी अपनी दुकान पर थे। उसी वक्त रात 8 बजे भूमि स्वामी वंश नारायण द्विवेदी मेरे मिठाई की दुकान पर आए और कहे कि मेरा जमीन खाली कर दो। जमीन खरीदने और पैसा देने की बात कहने पर उन्होंने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। और कहां की मेरे रिश्तेदार गुंडा बदमाश किस्म के आदमी है दुकान खाली नहीं करोगे तो जबरदस्ती दुकान फेकवा देंगे। जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत है। और जान माल का खतरा बना हुआ है।

Sweet Shop Owner

दंपति में कोतवाली पुलिस से अपना तथा परिवार जनों के जान माल के सुरक्षा का गुहार लगाया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*