शांति और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ मुहर्रम का पर्व, प्रशासन रहा मुस्तैद

मुहर्रम का पर्व पूरी शांति और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया
एकौना स्थित कर्बला मैदान पहुंचे ताजिए
इन गांवों के लोगों ने की शिरकत
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम का पर्व पूरी शांति और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। दशमी के मौके पर विभिन्न गांवों और कस्बों से ताजिया जुलूस निकाले गए, जो अपने-अपने पारंपरिक मार्गों से होते हुए एकौना स्थित कर्बला मैदान पहुंचे। जहां उन्हें विधिवत दफन किया गया।

जुलूस के दौरान "या हुसैन, या मौला" की सदाओं से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ताजिया के साथ चल रहे अंजुमनों और अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत लाठी, चक्र और करतबबाजी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। ताजिया देखने के लिए कस्बा बाजार, बड़गावां, एकौना, अमरसीपुर, नईबस्ती, ठेकहां, किड़िहिरा, मुरकौल, पखनपुरा, जमोखर, भोड़सर और सेमरा सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

देर शाम तक कर्बला मैदान में ताजिया ठंडा करने का क्रम चलता रहा। पूरे आयोजन में स्थानीय जनता ने अनुशासन और सौहार्द का परिचय दिया, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सका।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
मुहर्रम के इस अवसर पर लोगों ने धार्मिक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की। प्रशासन ने सभी ताजियादारों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और शांति का संदेश भी देता रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*