जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक घण्टे तक रुका रहा ताजिया प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर आगे बढ़ा ताजिया

पिछली बार भी ये समस्या आयी थी, जिसे निवर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन जांच कर आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गाँव में नए रास्ते से जाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में घण्टों तकरार चलती रही। प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग व खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझा कर ताजिया को आगे बढाया।

ग्रामीणों का कहना था कि ताजिया जिस रास्ते से जाता था वो रास्ता बहुत हो सकरा हो गया है और नए रास्ता से जाने में कोई विवाद नहीं है। नए रास्ते में जिसका घर है उन लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं है। पिछली बार भी ये समस्या आयी थी, जिसे निवर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन जांच कर आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था।ऐसा देखा जाता है की समस्या आने पर अधिकारी तत्काल लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन देते हैं लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं।

inspector resolved issue

 एक बार फिर जब ताजिया निकालने पर इस तरह की समस्या आई तो प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझाकर पुराने रास्ते से ही ताजिया को कर्बला के लिए भेजा और इसके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू,इबरार,महताब जैसे कई लोगों ने मिलकर समाधान निकालने में पुलिस की मदद की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*