एक घण्टे तक रुका रहा ताजिया प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर आगे बढ़ा ताजिया
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गाँव में नए रास्ते से जाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में घण्टों तकरार चलती रही। प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग व खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझा कर ताजिया को आगे बढाया।
ग्रामीणों का कहना था कि ताजिया जिस रास्ते से जाता था वो रास्ता बहुत हो सकरा हो गया है और नए रास्ता से जाने में कोई विवाद नहीं है। नए रास्ते में जिसका घर है उन लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं है। पिछली बार भी ये समस्या आयी थी, जिसे निवर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन जांच कर आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था।ऐसा देखा जाता है की समस्या आने पर अधिकारी तत्काल लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन देते हैं लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं।
एक बार फिर जब ताजिया निकालने पर इस तरह की समस्या आई तो प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझाकर पुराने रास्ते से ही ताजिया को कर्बला के लिए भेजा और इसके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू,इबरार,महताब जैसे कई लोगों ने मिलकर समाधान निकालने में पुलिस की मदद की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*