जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेनवा गांव पहुंची टीई फाउंडेशन की टीम, किया बनवासी बस्ती में बांटे जाड़े के कपड़े

  इन दिनों हांडकपाती ठंड के बीच गरीब बनवासी, आदिवासी बस्तियों में लोग फटे पुराने कपड़े के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। इनके मुश्किलों को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं आज भी मानवता का कार्य कर कर रही हैं।
 

 सामाजिक संस्था टीई फाउंडेशन की पहल

गरीबों में निःशुल्क वस्त्र का वितरण

ठंड के मौसम में कपड़े पाकर खिले गरीब बच्चों के चेहरे

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत नेनवा गांव के बनवासी बस्ती में मंगलवार को सामाजिक संस्था टीई फाउंडेशन पहुंचा। जहां गरीबी रेखा से नीचे के जीवन यापन करने वाले बनवासी बस्ती के बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को निःशुल्क वस्त्र का वितरण किया। ठंड के मौसम में तन ढकने के लिए कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।

Free Clothes Distribution

  इन दिनों हांडकपाती ठंड के बीच गरीब बनवासी, आदिवासी बस्तियों में लोग फटे पुराने कपड़े के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। इनके मुश्किलों को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं आज भी मानवता का कार्य कर कर रही हैं। और उन्हें वस्त्र तथा गर्म कपड़े उपलब्ध करने के कार्य में लगी हुई है। इसी क्रम में टीई फाउंडेशन भी ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया कर उनका जीवन स्तर उठाने की दिशा में कार्य कर रही है।

Free Clothes Distribution

  मंगलवार को फाउंडेशन जब नेनवा गांव के गरीब बनवासी बस्ती के लोगों को देखा तो उनके बीच दर्जनों परिवार के लोगों को टी-शर्ट, पैंट, जैकेट सहित लगभग डेढ़ सौ कपड़े वितरित कर ठंड से बचने का काम किया। संस्था के संस्थापक करुणेश पांडेय ने बताया कि टीई फाउंडेशन गरीबों के सहायता हेतु निरंतर कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य गरीब बस्तियों के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। लोगों को भोजन, कपड़ा, शिक्षा की कमियां आडे न आने पाए और जहां इस तरह की कमियां है वहां संस्था पहुंचकर लोगों को यह सारी सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेगी और आगे भी करती रहेगी।  इस दौरान संस्था के स्वयंसेवक पुनीत पांडेय, अनुज पांडेय  गौरव पांडेय मौजूद रहे।

Free Clothes Distribution

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*