स्टडी टूर के लिए जा रहे छात्र को बुरी तरह से पीटने वाला टीचर अरेस्ट, चकिया पुलिस करेगी कार्रवाई
शैक्षणिक भ्रमण को जा रही टूरिस्ट बस में बैठने को लेकर विवाद
छात्र-शिक्षक में कहासुनी के बाद हुयी छात्र की पिटाई
गंभीर रुप से घायल छात्र की मां ने पुलिस को दी तहरीर
मुकदमा दर्ज होते ही शिक्षक गिरफ्तार
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही बस में मंगलवार को बड़ा हंगामा हो गया। कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग सैनी द्वारा जबरन छात्राओं की बस में बैठने को लेकर विवाद खड़ा हुआ।

बता दें कि 9 सितम्बर को कॉलेज प्रशासन ने 560 छात्रों के शैक्षणिक शैक्षणिक भ्रमण के लिए कुल 10 बसें रिजर्व की थीं। इसी दौरान कक्षा 12 का छात्र अनुराग सैनी छात्राओं की बस में बैठने की ज़िद पर अड़ गया। मौके पर मौजूद शिक्षक दिनेश यादव ने छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बना। शिक्षक दिनेश कुमार यादव ने बस में चढ़ रहे छात्र को नीचे उतारने का कोशिश किया तो छात्र अपने गुरु जी से भिड़ गया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक को छात्र की पिटाई करनी पड़ गई।
पिटाई से नाराज छात्र की मां ममता सैनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोप है कि इस दौरान शिक्षक दिनेश कुमार तथा द्विगेस कुमार ने छात्र को बस से नीचे उतारकर पिटाई कर दी। आरोप हैं कि घटना के दूसरे दिन बुधवार को छात्र अनुराग की हालत बिगड़ने लगी। जिस पर उसे चकिया संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासिनी छात्र की मां ममता सैनी ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बेटे के गले में आईडी कार्ड की रस्सी और गमछा लपेटकर दबाया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शिक्षक दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






